please consult to our expert astrologer using AstroSOLV app. Be happy to assist you.
भारतीय ज्योतिष के अनुसार कुंडली मे राहु और केतु के सन्दर्भ मे अन्य ग्रह की स्थितियों के अनुसार व्यक्ति की कुंडली मे कालसर्प दोष का योग बनता है। मुख्यता कालसर्प को अशुभ योग माना जाता है। कालसर्प दोष व्यक्ति के पूर्व जन्म के अपराध या दंड के कारण उसकी कुंडली मे बैठ जाता है, जिस वजह से जातक को कई परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर जातक की कुंडली मे ९-७ ग्रह के बीच राहु केतु आ जाते है तो काल सर्प का योग बन जाता है। ज्योतिष के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली मे कालसर्प दोष लगता है तो उसके जीवन मे कई तरह की परेशानिया आती है , बने हुए कार्य भी बिगड़ जाते है।
यदि लगन मे राहु एव सप्तम मे केतु हो तो अनंत कालसर्प का योग बनता है। अनंत कल सर्प योग के कारण व्यक्ति को मानसिक शांति नहीं मिल पाती और उसका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भरा होता है।
यदि राहु धन भाव मे एव केतु अष्टम मे हो तो कुलिक कालसर्प दोष बनता है ! ऐसे जातक को धन और स्वस्थ सम्बंधित परेशानी का सामना करना पड़ता है |
यदि कुंडली के तृतीय भाव मे राहु एव नवम मे केतु हो और मध्य मे सरे ग्रह हो तो ये योग बनता है |इस योग मे व्यक्ति का भाग्य उदय,नौकरी मे बाधा, पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है |
राहु नवम मे एव केतु तृतीय मे तो ये योग बनता है! ऐसे जातको को पिता का सुख प्राप्त नहीं होता |
पंचम भाव मे राहु एव एकादश मे केतु हो तो ये योग बनता है !इस योग मे संतान सुख का आभाव होता है |
यदि राहु छठे भाव एव केतु व्यय भाव मे हो तो यह योग बनता है | इसमे पत्नी विरह,और आय मे कमी होती है |
राहु सप्तम मे एवं केतु लग्न मे हो तो ये योग बनता है | इसमे पैतृक सम्पति नष्ट हो जाती है |
राहु अष्टम मे एवं केतु धन भाव मे हो तो ये योग बनता है , ऐसे जातको को कई प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ता है |
राहु सुख भाव मे एवं केतु कर्म भाव मे तो ये योग बनता है ! ऐसे जातक को व्यवसाय मे उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है |
राहु दशम मे एवं केतु सुख भाव मे हो तो ये योग बनता है | ऐसे व्यक्ति संतान के रोग से परेशान रहते है |
राहु लाभ मे और केतु पुत्र भाव मे हो तो ये योग बनता है | ऐसे जातक घर से दूर रहते है |
यदि राहु व्यय मे एवं केतु रोग मे हो तो , ऐसे जातक शत्रु से पीड़ित रहते है |
इनसब समस्या से यदि आप भी परेशान है तो हो सकता है की आपकी कुंडली मे भी कालसर्प का योग हो आइये जाने किस प्रकार इस दोष को काम किया जा सकता है :
1,759 total views, 1 views today
Tags: kaal sharp dosh, काल सर्प दोष
please consult to our expert astrologer using AstroSOLV app. Be happy to assist you.
Copyright © 2017-20 TechBode Solutions Pvt. Ltd. All Rights Reserved
My son have Ghaatak Kaal sarp dosh any remedies
Just Connect with Astrologers on AstroSOLV Mobile App. They will surely prescribe with some remedies based on your Son’s Horoscope.
First Session is FREE.